Uske Honton Pe Kuch Kaanpta Reh Gaya Aate Aate Mera.

आपको देखकर देखता रह गया,
क्या कहूँ और कहने को क्या रह गया ।


आते आते मेरा नाम सा रह गया,
उसके होंठों पे कुछ काँपता रह गया ।

वो मेरे सामने ही गया और मैं,
रास्ते की तरह देखता रह गया ।

झूठवाले कहीं से कहीं बढ़ चले,
और मैं था के सच बोलता रह गया ।

आँधीयों के इरादे तो अच्छे ना थे,
ये दिया कैसे जलता हुआ रह गया ।
  • Aziz Qaisi.
  • Waseem Barelvii. 
  • Jagjit Singh.