Meri Jawani Dede Dene Waale Mujhe Mauzon Ki Ravanii.
देने वाले मुझे मोज़ो की रवानी दे दे,
फिर से एक बार मुझे मेरी जवानी दे दे ।
अब्र हो जाम हो साक़ी हो मेरे पहलू में,
कोई तो शाम मुझे ऐसी सुहानी दे दे ।
नशा आ जाए मुझे तेरी जवानी की कसम,
तु अगर जाम में भर के मुझे पानी दे दे ।
हर जवाँ दिल मेरे अफ़साने को दोहराता रहे,
हश्र तक ख़त्म ना हो ऐसी कहानी दे दे ।
फिर से एक बार मुझे मेरी जवानी दे दे ।
अब्र हो जाम हो साक़ी हो मेरे पहलू में,
कोई तो शाम मुझे ऐसी सुहानी दे दे ।
नशा आ जाए मुझे तेरी जवानी की कसम,
तु अगर जाम में भर के मुझे पानी दे दे ।
हर जवाँ दिल मेरे अफ़साने को दोहराता रहे,
हश्र तक ख़त्म ना हो ऐसी कहानी दे दे ।
- Shadaab Lahori.
- Jagjit Singh.