Yeh Hindustan Hai, Yeh Hindustan Hai.
जिसे लोग कहते हैं हिन्दुस्तान है, यही अपने ख़्वाबों का प्यारा जहाँ है,
कई मज़हबो का यहाँ एक निशाँ है, ये हिन्दुस्तान है, ये हिन्दुस्तान है ।
हर एक दिल में मिट्टी की खुश्बू बसी है, ख़यालों में हर एक के मेहंदी रची है,
अंधेरे उजाले में ये ज़िन्दगी है, मगर प्यार ही प्यार की रौशनी है,
हमारी मोहब्बत का ये आशियान है, ये हिन्दुस्तान है, ये हिन्दुस्तान है ।
अंधेरो में जो आज भटके हुए हैं, हमारे ही भाई हैं बहकें हुए हैं,
सही रास्ता उनको दिखलायेंगे हम, लगायेंगे सीने से समझायेंगे हम,
हमारा चलन तो बड़ा बेहरबाँ है, ये हिन्दुस्तान है, ये हिन्दुस्तान है ।
कई मज़हबो का यहाँ एक निशाँ है, ये हिन्दुस्तान है, ये हिन्दुस्तान है ।
हर एक दिल में मिट्टी की खुश्बू बसी है, ख़यालों में हर एक के मेहंदी रची है,
अंधेरे उजाले में ये ज़िन्दगी है, मगर प्यार ही प्यार की रौशनी है,
हमारी मोहब्बत का ये आशियान है, ये हिन्दुस्तान है, ये हिन्दुस्तान है ।
अंधेरो में जो आज भटके हुए हैं, हमारे ही भाई हैं बहकें हुए हैं,
सही रास्ता उनको दिखलायेंगे हम, लगायेंगे सीने से समझायेंगे हम,
हमारा चलन तो बड़ा बेहरबाँ है, ये हिन्दुस्तान है, ये हिन्दुस्तान है ।
- Jagjit Singh.