Ya To Mit Jaiye Ya Mita Dijiye Kijiye Jab Bhi Sauda.

या तो मिट जाईये या मिटा दिजीये,
किजीये जो भी सौदा ख़रा किजीये ।

अब जफ़ा किजीये या वफ़ा किजीये,
आख़री वक़्त है बस दुआ किजीये ।

अपने चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटा दिजीये,
और फिर चाँद का सामना किजीये ।

हर तरफ़ फूल हि फूल खिल जायेंगे,
आप ऐसे ही हँसते रहा किजीये ।

आपकी ये हँसी जैसे घुँघरु बजे,
और क़यामत है क्या ये बता दिजीये ।
  • Wajida Tabassum.
  • Jagjit Singh.