Rangon Ka Rasta Chandan Ka Jungle Masti Ki Baarish.

रंगों का रस्ता, चंदन का जंगल, मस्ती की बारिश, ज़ुल्फ़ों का बादल,
आँखों में रंगीं, सपनो की मखमल, सांसों में गर्मी, सीने में हलचल ।

कोमल सी बाहें, शीशे की चूड़ी, माथे पे बिन्दीया, आँखों में काजल,
कजरारे नैना, प्यासी है रैना, ये तेरा चेहरा, सूरज की छागल ।

बूंदों पे मोती, गीतो की शबनम, पैरो में हंसती, हल्की सी पायल,
हल्की सी पायल, थोड़ी सी कसती, थोड़ी सी चंचल, थोड़ी सी पागल ।
  • Chitra Singh - Ghanshyam Waswani .