Dono Ke Dil Hai Majboor Pyaar Se Hum Kya Kare.
दोनो के दिल हैं मजबूर प्यार से
हम क्या करें मेरी जान तुम क्या करो मेरी जान ।
हम तो सनम तुमको चाहे उम्र भर देखें
दिल की प्यास कहती है और एक नज़र देखें ।
देखों हमारा भी हाल हरदम तुम्हारा ख्याल
दिल में उठाता हैं तूफान हम क्या करें ।
लेकर तुम्हारा नाम ऐसे खोये रहते हैं
आज हमको दीवाना हँसके लोग कहते हैं ।
जिस दिल में होता हैं प्यार कैसे ना हो बेक़रार
ये दिल अगर हैं परेशान हम क्या करें ।
हम क्या करें मेरी जान तुम क्या करो मेरी जान ।
हम तो सनम तुमको चाहे उम्र भर देखें
दिल की प्यास कहती है और एक नज़र देखें ।
दिल में उठाता हैं तूफान हम क्या करें ।
लेकर तुम्हारा नाम ऐसे खोये रहते हैं
आज हमको दीवाना हँसके लोग कहते हैं ।
जिस दिल में होता हैं प्यार कैसे ना हो बेक़रार
ये दिल अगर हैं परेशान हम क्या करें ।
- Jagjit Singh - Lata Mangeshkar.