Milkar Juda Hue To Na Soya Karenge Hum.
मिलकर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम,
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम ।
आँसू छलक छलक के सतायेंगे रात भर,
मोती पलक पलक में पिरोया करेंगे हम ।
जब दूरियों की याद दिलों को जलायेगी,
जिस्मों को चाँदनी में भिगोया करेंगे हम ।
गर दे गया दग़ा हमें तूफ़ान भी ‘क़तील’,
साहिल पे कश्तियों को डुबोया करेंगे हम ।
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम ।
आँसू छलक छलक के सतायेंगे रात भर,
मोती पलक पलक में पिरोया करेंगे हम ।
जब दूरियों की याद दिलों को जलायेगी,
जिस्मों को चाँदनी में भिगोया करेंगे हम ।
गर दे गया दग़ा हमें तूफ़ान भी ‘क़तील’,
साहिल पे कश्तियों को डुबोया करेंगे हम ।
- Qateel Shifai.
- Chitra - Jagjit Singh.