Ye To Nahin Ke Gham Nahin.

ये तो नही के ग़म नही,
हाँ मेरी आँख नम नहीं ।

तुम भी तो तुम नहीं हो आज,
हम भी तो आज हम नहीं ।

अब न खुशी की है खुशी,
ग़म का भी अब तो ग़म नहीं ।

मौत अगर चे-मौत है,
मौत से ज़ीस्त कम नहीं ।
  • Firaq Gorakhpuri.
  • Chitra Singh.